Farooq Abdullah : बीजेपी पर फिर भड़के फारूक अब्दुल्ला, कहा-'यहां रहने वाले हिंदू और मुसलमान...' !

Written By Shivani Saxena Last Updated: Jan 17, 2024, 06:24 PM IST

जम्मू कश्मीर Farooq Abdullah : नेशनल कॉन्फ्रेंस के चीफ फारूक अब्दुल्ला इन दिनों खूब सुर्खियों में हैं. पिछले दिनों जहां मनी लॉन्ड्रिंग केस में उन्हें ईडी द्वारा तलब किए जाने की खबर सामने आई थी तो वहीं, अब एक बार फिर बीजेपी पर हमलाकर वो चर्चाओं में आ गए हैं. 

फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि, 'मैंने कभी किसी राज्य को केंद्र शासित प्रदेश बनते नहीं देखा. मैंने सिर्फ एक ही केंद्र शासित प्रदेश को राज्य बनते देखा है.' उन्होंने आगे कहा कि, 'ये मेरे समय में ऐसा हुआ था. सचिवालय में भीड़ तो है लेकिन अब सुनने वाला कोई नहीं है. इसे सिर्फ आप यानि यहां रहने वाले हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई ही बदल सकते हैं.'

उमर अब्दुल्ला बुधवार को जम्मू में एक सम्मेलन पहुंचे हुए थे। उनकी पार्टी के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला भी इस सम्मेलन में शामिल रहे। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने ये बातें कही।


ये बात फारूक अब्दुल्ला ने  पार्टी कार्यकर्ताओं के एक सम्मेलन के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान कही है. इस सम्मेलन में पार्टी के उपाध्यक्ष उमर अब्दु्ल्ला भी पहुंचे थे. उन्होंने भी मीडिया से बात करते हुए केंद्र पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि, वो राम मंदिर पर राजनीति नहीं करना चाहते है, मगर बीजेपी पूरी कोशिश में है कि वो राम मंदिर को एक राजनीतिक मुद्दा बनाए. 

आगे उमर अब्दुल्ला ने केंद्र के एक राष्ट्र एक चुनाव नारे पर भी तंज कसते हुए कहा कि, ' एक राष्ट्र एक चुनाव का नारा बेशक केंद्र सरकार का है, लेकिन वो इसपर गंभीर नहीं है. अगर वो गंभीर है तो प्रयोग के तौर पर जम्मू-कश्मीर में ही लोकसभा चुनाव के साथ ही विधानसभा चुनाव कराकर सबके सामने इसका मॉडल पेश कर सकती है.'