Ram Mandir : प्राण प्रतिष्ठा से पहले फारूक अब्दुल्ला का चौंकाने वाला बयान; कहा,-' क्या राम के पास दूसरा घर नही...' !

Written By Shivani Saxena Last Updated: Jan 20, 2024, 11:07 AM IST

Ayodhya Ram Mandir: 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियों के बीच लगातार सियासत हो रही है. ऐसे में जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम और नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारुक अब्दुल्ला ने इस कार्यक्रम से पहले एक ऐसा चौंकाने वाला बयान दिया है जिसे लेकर राजनैतिक माहौल और ज्यादा गर्मा गया है. फारूक अब्दुल्ला ने कहा है कि क्या राम सिर्फ एक ही मंदिर में बसते हैं. 

शुक्रवार को उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए ये बात कही और कहा कि, 'क्या राम सिर्फ बीजेपी या RSS के हैं. वो कौन हैं न्योता देने वाले, राम का किसी ने ठेका नहीं लिया है.' उन्होंने आगे केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए सवाल पूछा कि, 'क्या राम सिर्फ उस मंदिर में ही बसते हैं. क्या देश के बाकी राम मंदिर बेकार हैं. उन्होंने कहा 'राम सर्वव्यापी हैं. वो हर जगह हैं. वो एक तबके के राम नहीं हैं.'

अपनी बात पर ज़ोर देते हुए एनसी चीफ ने आगे कहा कि, 'राम वहां भी हैं जहां कोई राम मंदिर नही है. वो पूरे ब्रह्मांड के राम हैं.'

आपको बता दें कि, भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में अब कुछ वक्त ही बचा है. ऐसे में फारूक अब्दुल्ला के इस बयान ने सियासी हलचल तेज़ कर दी है. क्योंकि वो पहले से बोलते आ रहे हैं कि बीजेपी ने राम मंदिर को एक राजनीतिक मुद्दा बनाया है.