BJP Slams Mehbooba : BJP नेता तरुण चुघ ने महबूबा मुफ्ती के आरोप का दिया जवाब, बोले - महबूबा मुफ्ती के ये बयान ....

Written By Vipul Pal Last Updated: Nov 29, 2024, 01:13 PM IST

Jammu and Kashmir : बीजेपी नेशनल जनरल सेक्रेटरी और जम्मू कश्मीर के इंचार्ज तरुण चुघ ने PDP चीफ महबूबा मुफ्ती पर हमला किया है. उन्होंने PDP चीफ के दावों पर पलटवार करते हुए कहा कि महबूबा मुफ्ती का बीजेपी पर की तरफ़ से देश में धार्मिक द्वेष फैलाने का इल्ज़ाम ग़लत है. और महबूबा मुफ्ती के ये बयान घाटी में हो रही उनकी लगातार हार की वजह से हैं...

बता दें कि तरुण चुघ आज जम्मू कश्मीर के दौरे पर हैं. जहां उन्होंने बीजेपी के सीनियर नेताओं के साथ अहम मीटिंग की. दिल्ली में अमित शाह और बीजेपी के अलग-अलग सीनियर लीडरान के साथ हुई मीटिंग के बाद तरुण चुघ जम्मू पहुंचे...

जहां वो नए MLAs और जम्मू कश्मीर बीजेपी के सीनियर लीडरान के साथ मीटिंग की. मीटिंग में जम्मू कश्मीर असेंबली के पहले बजट सेशन के साथ होने वाले पंचायत इलेक्शन को लेकर भी बातचीत हुई और बीजेपी की तरफ़ से मेंबरशिप मुहिम चलाने पर ज़ोर दिया गया. 

इस बारे में तरुण चुघ ने कहा कि बीजेपी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है जो लोगों की बेहतरी के लिए काम कर रही है...