Jammu and Kashmir : एक लंबे इंतेजार के बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस ने भी साल 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए कश्मीर की सीटों पर अपने उम्मीदवार के नामों के एलान का सिलसिला शुरू कर दिया है .
नेशनल कॉन्फ्रेंस ने सबसे पहले अनंतनाग- राजौरी सीट के लिए उम्मीदवार के नाम का एलान किया है. दरअसल, पार्टी ने साउथ कश्मीर और पीर पंजाल इलाके की इस लोकसभा सीट के लिए सीनियर लीडर मियां अल्ताफ अहमद को उम्मीदवार बनाया है .
गौरतलब है कि उमर अब्दुल्ला ने इसका एलान करते हुए कहा कि पार्टी प्रमुख की मंजूरी के बाद मियां अल्ताफ अहमद को उम्मीदवार बनाया गया है . क्षेत्र की जनता से नेशनल कॉन्फ्रेंस उम्मीदवार को वोट करने की अपील करते हुए, उमर ने कहा मियां अल्ताफ ने मजहब और क्षेत्रीय राजनीति के बजाए हमेशा आम लोगों के विकास और तरक्की की बात की है.
बता दें कि साल 2019 में इस सीट से नेशनल कॉन्फ्रेंस के हसनैन मसूदी कामयाब हुए थे . हालांकि, परिसीमन के बाद साउथ कश्मीर की कुछ सीटों को इससे निकाल कर राजौरी और पुंछ को इसमें शामिल किया गया है.