Jammu and Kashmir : पुंछ जिले की मेंढर असेंबली से भाजपा के उम्मीदवार एडवोकेट मुर्तज़ा ख़ान ने मंगलवार को पुलिस इंतेज़ामिया पर संगीन इल्ज़ाम लगाए. एक प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान, उन्होंने मेंढर के SDPO पर भेदभाव और उनके कार्यकर्ताओं को परेशान करने का इल्ज़ाम लगाया.
मुर्तज़ा ख़ान ने बताया कि 21 तारीख़ को गृहमंत्री की रैली के दौरान उनके कार्यकर्ताओं को परेशान किया गया. इसके बाद, 25 सितंबर को वोटिंग के दौरान SDPO ने पोलिंग बूथ नंबर 36 के अंदर जाकर उनके पोलिंग एजेंट वाजिद बशीर ख़ान के साथ मारपीट की.
उन्होंने कहा कि पुलिस ने वाजिद ख़ान के खिलाफ झूठी FIR दर्ज की है. मुर्तज़ा ख़ान ने बताया कि एक सब-इंस्पेक्टर ने स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप के 30 जवानों के साथ उनके घर पर छापा मारा, जिसका मकसद सिर्फ़ एक नोटिस देने का था. उन्होंने इसे पुलिस की ज्यादती बताते हुए SDPO के खिलाफ सख़्त कार्रवाई की मांग की है. मुर्तज़ा खान ने जम्मू-कश्मीर के डीजीपी से इस मामले में दखले देने की अपील की है...