Jugal Kishore Sharma : दिल्ली अमृतसर कटरा एक्सप्रेस वे पर विवाद जारी, सांसद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस !

Written By Vipul Pal Last Updated: Jul 04, 2024, 07:33 PM IST

Jammu and Kashmir : दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेस वे पर निर्माण कार्य जारी है. लेकिन इसी एक्सप्रेस वे में जम्मू से नरवल तक तकरीबन साढ़े सात किलोमीटर लंबी सड़क को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. 

मामले को लेकर, जम्मू के सांसद जुगल किशोर शर्मा ने गुरूवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया. मीडिया से बात करते हुए सांसद जुगल किशोर शर्मा ने कहा कि हमने इस मुद्दे पर सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बात की है. और उन्होंने विश्वास दिलाया है कि यहां पर लोगों के मन के मुताबिक ही काम होगा. 

आपको बता दें कि इस विवाद की शुरूआत तब हुई जब से साढ़े सात किलोमीटर लंबे इस ब्लॉक पर काम शुरू हुआ और ब्लाइंड वे बनाया जाने लगा. जिसके खिलाफ इलाके के व्यापारियों ने मिलकर विरोध किया. विवाद इतना बढ़ा कि व्यापारियों और स्थानीय लोगों ने नेशनल हाईवे अथॉरीटी (NHAI) के ऑफिस पर ताला जड़ दिया. 

ऐसे में, बढ़ते विवाद को देख सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी जब कश्मीर आए तो उनके सामने चेंबर ऑफ कॉमर्स की तरफ से ये मुद्दा रखा गया. जिसके बाद ये फैसला हुआ कि जैसा लोग चाहेंगे वैसा ही काम होगा.