Mirgratory Birds: 40,000 से ज्यादा प्रवासी पक्षियों को घर है कश्मीर की वुलर झील!

Written By Vipul Pal Last Updated: Jan 18, 2024, 03:58 PM IST

Jammu and Kashmir: उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा में मौजूद वुलर झील में इस साल 40,000 से ज्यादा प्रवासी पक्षियों ने डेरा डाला हैं. पक्षियों की तादात का ये खुलासा वुलर झील संरक्षण और प्रबंधन प्राधिकरण (WCMA) ने झील के अपने प्राइमरी सर्वे में किया था. 

आपको बता दें कि वन विबाग के अधिकारियों ने, हर साल सर्दियों के मौसम में वुलर झील (Wular Lake) का रुख करने वाले इन मेहमानों में, कॉमन पोचार्ड्स, रूडी शेल्डक्स, ग्रेलैग गीज़ और असंख्य अन्य आकर्षक प्रजातियाँ देखी हैं.

वुलर झील संरक्षण और प्रबंधन प्राधिकरण के समन्वयक मुद्दसिर महमूद ने केसर टीवी को बताया कि कश्मीर की मशहूर वुलर झील में इस साल 40,000 प्रवासी पक्षियों ने डेरा डाला है. 

गौरतलब है कि हर साल साइबेरिया, जापान, चीन और अन्य देशों से प्रवासी पक्षी कश्मीर के इस वेटलैंड में आते हैं.

वहीं, अधिकारियों का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय महत्व की संपत्ति (international importance) होने के कारण झील को वुलर संरक्षण और प्रबंधन प्राधिकरण (WCMA) अधिकारियों द्वारा त्वरित गति से बहाल किया जा रहा है. 

बता दें, “अब तक झील के कुल एरिया में से 4.35 वर्ग किलोमीटर की सफाई की जा चुकी है और कई सालों बाद झील में पॉजिटिव बदलाव देख रहे हैं, फिलहाल वुलर झील में प्रवासी पक्षियों का आना जारी हैं."