Orange Alert in J&K : जम्मू कश्मीर में बदला मौसम का मिजाज़, 11 ज़िलों में ऑरेंज अलर्ट जारी !

Written By Vipul Pal Last Updated: Mar 01, 2024, 08:22 PM IST

Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर में ऊंचाई वाले इलाक़ों बर्फबारी के साथ ही मौसम फिर बदल गया है. कई इलाक़ों में बारिश हो रही है.वहीं, कुछ इलाक़ों में बादल छाए हुए हैं. 

ऐसे में, मौसम विभाग और डिजास्टर मैनेजमेंट डिपार्टमेंट ने दो मार्च तक घाटी के 11 ज़िलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसमें भारी से भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई हैं. इसके अलावा, कई दूसरे ज़िलों में येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. मौसम विभाग का अनुमान है कि इस दौरान भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है. 

दो मार्च को पीर पंजाल में भारी बर्फबारी और बारिश हो सकती है, जबकि कश्मीर अनंतनाग, कुलगाम, गांदरबल, बारामूला, कुपवाड़ा में मध्यम स्तर की बारिश और बर्फबारी का अंदेशा है. इसके बाद चार मार्च से मौसम में बेहतरी का अनुमान लगाए जा रहे हैं. 

वहीं, मौसम विभाग ने टूरिस्ट्स के लिए भी एक एडवाइजरी जारी की है. टूरिस्टों को एडवाइजर जारी कर कहा गया है कि वे ट्रैफिक पुलिस प्रशासन की एवजाइज को सही ढ़ंग से फॉलों करें...

इसके अलावा, घाटी के ऊपरी इलाकों में अवाम को एवलांच वाली जगहों से दूर जाने की सलाह दी गई है. इस दौरन कई इलाकों में लैंडसलाइडिंग का भी अनुमान लगाया जा रहा है.