Jammu and Kashmir : पाकिस्तान बॉर्डर इलाके से सटे पुंछ ज़िले के मेंढर में बस स्टेशन के मेंटेनेंस और रख रखाव के लिए सोमवार को एक निलामी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बस स्टैंड की नीलामी पिछले साल की बनिस्बत सत्तर गुना ज्यादा बोली पर जाकर खत्म हुई.
गौरतलब है कि SDM ऑफिस में हुए ऑक्शन में कुल बारह लोगों ने हिस्सा लिया . इस नीलामी में सबसे ज्यादा 67 लाख 30 हजार की बोली लगाने वाले मुस्तफा को बस स्टैंड का ठेका दिया गया . इस मौके पर तहसीलदार और बीडीओ भी मौजूद रहे .
बता दें कि पिछले साल बस स्टैंड के ठेके से बॉर्डर डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (BDO) को 37 लाख रूपये की आमदनी हुई थी . वहीं, स्थानीय लोगों और प्राइवेट गाड़ियों के ड्राइवर्स को उम्मीद है कि नया ठेकेदार बस स्टैंड के आसपास साफ सफाई रखेंगा. साथ ही बस स्टैंड पर मनमाना किराया नहीं वसूला जाएगा.