Mehbooba Mufti on BJP: PDP सदर महबूबा मुफ्ती (Mahbooba Mufti) ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर कश्मीर में चुनाव को लेकर हो रही देरी पर निशाना साधा. पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती ने आरोप लगाया कि भाजपा जानबूझकर प्रदेश में पंचायत और स्थानीय निकाय चुनावों (Panchayat and Local Body Election) को समय पर नहीं होने दे रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा को एहसास हो गया है कि वे इस बार हार जाएंगे. इसके अलावे वे बोलीं कि केंद्र में बैठी भाजपा सरकार अगर पूरे देश में चुनाव जीत जाती है तो देश की चुनाव प्रणाली ध्वस्त कर देगी.
BJP की वजह से हो रही चुनाव में देरी
बुधवार को मीडिया से बात-चीत के दौरान मुफ्ती ने टिप्पणी करते हुए कहा कि भाजपा को अपनी असलियत पता चल गई है कि वे इस बार चुनाव में हारने वाले हैं. वे बोलीं कि कश्मीर में भाजपा जैसी सत्ता चाहती वैसे यहां की जनता होने नहीं देगी. इसलिए उन्हें चुनाव में हारने का डर है, यही मुख्य वजह है कि BJP चुनाव में देरी कर रही है.
मुफ्ती- भाजपा करती है नाटक
महबूबा मुफ्ती ने भाजपा पर आरोप लगाया कि भाजपा जम्मू -कश्मीर में चुनाव कराने का ढोंग करती थी. लेकिन अब भाजपा को वो नाटक भी बंद हो गया है. उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि एक तरफ भाजपा ये दावा करती है कि कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से प्रदेश में हालात काफी बेहतर हो गए हैं, जिसकी वजह से यहां जनता खुश है. वहीं, दूसरी ओर भाजपा चुनाव कराने को लेकर बहाने करते हुए कहती है कि प्रदेश में चुनाव इसलिए नहीं कराए जा सकते क्योंकि कश्मीर का माहौल ठीक नहीं है.
इसके अलावा महबूबा मुफ्ती बोलीं कि अगर भाजपा इस बार फिर से लोकसभा चुनाव जीत सत्ता हांसिल करती है तो, न केवल जम्मू-कश्मीर में बल्कि ये पार्टी पूरे देश की चुनाव प्रणाली को खत्म कर देगी.