Jammu and Kashmir : मौजूदा लोकसभा चुनाव में पीडीपी किस हैसियत से मैदान में उतरेगी अभी तक ये साफ नहीं है . जम्मू कश्मीर में पीडीपी अभी भी इंडिया गठबंधन का हिस्सा है . लेकिन चुनावी मैदान में उसका कोई उम्मीदवार मैदान में नहीं है .
गौरतलब है कि अनंतनगा में मीडिया से बात करते हुए पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा कि पीडीपी को खत्म करने की साजिश हो रही है . उनका इल्जाम है कि केंद्र के इशारे पर ही पीडीपी में तोड़फोड़ कराई गई .
वहीं, अपनी पार्टी, डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आज़ाद पार्टी और पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के मुमकेना गठबंधन पर उन्होने कहा कि नई पार्टियां बीजेपी को फायदा पहुंचाने के लिए तैयार की गई हैं.
बता दें कि महबूबा मुफ्ती ने आज साउथ कश्मीर के अनंतनाग के अलावा शोपियां का भी दौरा किया . ज़ैनापोरा के रेशीपोरा में स्थानीय लोगों से मुलाकात कर महबूबा मुफ्ती ने उनकी परेशानियां भी सुनीं ..