Mehbooba Mufti : जम्मू में महबूबा मुफ्ती का धमाकेदार भाषण, बीजेपी, एनसी पर साधा निशाना !

Written By Vipul Pal Last Updated: Feb 13, 2025, 06:07 PM IST

Jammu and Kashmir : PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने आज दोपहर जम्मू में पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. गुरूवार को जम्मू दौरे के दौरान, वह पार्टी मुख्यालय, गांधीनगर पहुंची. इस दौरान, पार्टी में नए कार्यकर्ता  भी शामिल हुए. महबूबा मुफ्ती ने नए लोगों का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि पार्टी को और मजबूत बनाना होगा.    

महबूबा मुफ्ती ने अपने जोरदार भाषण में बीजेपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, "भाजपा मंदिर-मस्जिद की राजनीति करती है. अब यह फार्मूला छोड़कर, बीजेपी वक़्फ़ बोर्ड के पीछे लग गई है." यह टिप्पणी सुनकर कार्यकर्ताओं में जोश आया. उनका यह बयान पार्टी के एजेंडे को साफ करता है.  

महबूबा मुफ्ती ने सियासी रणनीति पर भी ध्यान दिया. उन्होंने कहा कि जम्मू के लोगों को अपने भविष्य के बारे में सोचना होगा. "आपकी ट्रेन श्रीनगर पहुँच गई है." उन्होंने कहा, यह बात वक्त की अहमियत को दर्शाती है. उन्होंने कहा, "जैसे अमृतसर बॉर्डर से पाकिस्तान के साथ व्यापार होता है, वैसे ही जम्मू में भी ऐसे रास्ते हैं."  

उनका मानना है कि जम्मू के लोगों को सीधे फायदा मिल सकता है. साथ ही उन्होंने पाकिस्तान से व्यापार करने का सुझाव दिया. यह विचार नए आयाम खोल सकता है. महबूबा मुफ्ती ने कहा कि यह कदम आर्थिक मजबूती का साधन बनेगा. छोटे शहरों से बड़े बाजार तक का यह रास्ता लोगों के जीवन में सुधार ला सकता है.  

उनके भाषण में पार्टी की एकजुटता की भी चर्चा हुई. उन्होंने नए सदस्यों को जोड़कर पार्टी को और मजबूत बनाने का मंत्र दिया. कार्यकर्ताओं ने उनके हर शब्द पर ध्यान दिया. महबूबा मुफ्ती ने पार्टी के एजेंडे और भविष्य की योजनाओं पर भी जोर दिया.  

गौरतलब है कि उनका यह भाषण जनता में नई उम्मीद जगाने वाला है. उनकी बातों से पार्टी में उत्साह फैल गया है. यह वक्त राजनीतिक दिशा बदलने का है. जम्मू के लोगों के लिए यह एक नयी शुरुआत का संदेश लेकर आया है. सभी कार्यकर्ता मिलकर इस योजना को सफल बनाएंगे.