Jammu and Kashmir : आल इंडिया सफाई मजदूर संघ की स्टेट यूनिट से जुड़े ओहदेदारों और मेम्बरान की आज जम्मू में एक मीटिंग हुई . जम्मू कश्मीर यूनिट के अध्यक्ष लकी चीता ने मीटिंग की अध्यक्षता की .
गौरतलब है कि इस मीटिंग में आल इंडिया सफाई मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष की मेनेजमेंट के साथ हुई मीटिंग को लेकर चर्चा की गई .
आपको बता दें कि इस मीटिंग के दौरान, लकी चीता ने बताया कि 26 फरवरी को हुई मीटिंग में सफाई मज़दूरों के मुख्तलिफ मसायल को लेकर आला हुक्काम से चर्चा हुई थी.