Elections in Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर में राजनीतिक माहौल में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. राज्य में जल्द ही निकाय चुनाव होने वाले हैं. इसको लेकर चुनाव आयोग की तैयारियां जोरों पर हैं. हालांकि, चुनाव की तारीखों को लेकर कोई आधिकारिक सूचना नहीं है. लेकिन चुनाव के दौरान ड्यूटी पर तैनात किए जाने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों की ट्रेनिंग शुरू हो चुकी है.
यहां होगी कर्मचारियों की ट्रेनिंग
आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर में निकाय चुनाव के दौरान ड्यूटी पर मौजूद होने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों की ट्रेनिंग गांधी नगर स्थित टीचर्स भवन में होगी.
चुनाव के लिए हर छोटी से छोटी चीज के लिए ट्रेनिंग
गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर के निकाय चुनाव दो शिफ्ट में होने हैं. इसके लिए प्रदेश के हर एक जिले के तहसीलदारों, ब्लॉक डेवलपमेंट अधिकारियों और नायब तहसीलदारों को ट्रेनिंग दी जाएगी. इन अधिकारियों को वोटिंग मशीन यानि इवीएम से लेकर चुनाव संबंधी छोटी से छोटी चीज की पूरी जानकारी दी जाएगी.
नेता और कार्यकर्ताओं का जनसंपर्क शुरू
जैसे ही निकाय चुनाव को लेकर खबरें आना शुरू हुईं तो प्रदेश के स्थानीय नेता और कार्यकर्ता भी पूरी तरह सक्रिय हो गए हैं. सभी ने अपने-अपने वार्ड और क्षेत्रों में जनसंपर्क शुरू कर दिया है.