Jammu and Kashmir : घाटी में आज जम्मू कश्मीर विलय दिवस मनाया जा रहा है. बता दें कि आज ही के दिन 1947 में जम्मू कश्मीर के राजा हरि सिंह ने भारत के साथ शामिल होने का फ़ैसला किया था. इसको लेकर घाटी में कई तरह के प्रोग्राम किए जा रहे हैं.
विलय दिवस पर अमर शहीद ब्रिगेडियर राजेंद्र सिंह को जम्मू में श्रद्धांजलि दी गई. जम्मू में ब्रिगेडियर राजेंद्र सिंह चौक में उनके प्रतिमा पर एक ख़ास प्रोग्राम का आयोजन किया. जहां GOC 26 इनफेंटरी डिविजन ने ब्रिगेडियर राजेंद्र सिंह को श्रद्धांजलि दी गई.
गौरतलब है कि ब्रिगेडियर राजेंद्र सिंह ने साल 1947 में जम्मू कश्मीर में हुए क़बायली हमले में फौज के साथ पाकिस्तान को 5 दिन तक रोके रखा और शहीद हो गए...