Man falls into well: 40 फीट गहरे कुएं में गिरे 47 वर्षीय व्यक्ति को निकाला गया, रेस्क्यू ऑपरेशन हुआ पूरा...

Written By Vipul Pal Last Updated: Dec 28, 2023, 08:59 PM IST

Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के टनमर्ग में गुरूवार सुबह एक व्यक्ति गहरे कुएं में गिर गया. जिसके बाद आठ घंटे से भी ज्यादा वक्त तक चले भीषण बचाव अभियान के बाद, बारामूला के तंगमर्ग इलाके में 40 फीट गहरे कुएं से एक 47 वर्षीय व्यक्ति को सफलतापूर्वक सुरक्षित बाहर निकाला गया है.

वहीं, F&ES के एक अधिकारी ने बताया कि वे काफी खुशनसीब हैं कि उस व्यक्ति को कुएं से बाहर निकालने में सफल रहे. अधिकारी ने कहा, "हमें उस आदमी तक पहुंचने के लिए हाड़ कंपा देने वाली ठंड के बीच हर इंच संघर्ष करना पड़ा, जो उसके परिवार के अनुसार सफाई करते समय कुएं में गिर गया था."

अधिकारी ने कहा, "जैसे ही हमें संदेश मिला, हम लोगों और मशीनरी के साथ मौके पर पहुंचे और पुलिस और स्थानीय लोगों के साथ एक संयुक्त अभियान शुरू किया."

अधिकारी ने कहा, "आठ घंटे से अधिक के भीषण बचाव अभियान के बाद, हम उस व्यक्ति को कुएं से सफलतापूर्वक बाहर निकालने में सफल रहे."

अधिकारी ने कहा, "व्यक्ति को आवश्यक उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है."

इस बीच, परिवार और स्थानीय लोगों ने उस व्यक्ति को कुएं से सुरक्षित बाहर निकालने के प्रयासों के लिए F&ES और पुलिस और स्थानीय लोगों के प्रति अपना आभार व्यक्त किया है.

जम्मू-कश्मीर के टनमर्ग में गुरूवार सुबह एक व्यक्ति गहरे कुएं में गिर गया. जिसके बाद आठ घंटे से भी ज्यादा वक्त तक चले भीषण बचाव अभियान के बाद, बारामूला के तंगमर्ग इलाके में 40 फीट गहरे कुएं से एक 47 वर्षीय व्यक्ति को सफलतापूर्वक सुरक्षित बाहर निकाला गया है.

वहीं, F&ES के एक अधिकारी ने बताया कि वे काफी खुशनसीब हैं कि उस व्यक्ति को कुएं से बाहर निकालने में सफल रहे. अधिकारी ने कहा, "हमें उस आदमी तक पहुंचने के लिए हाड़ कंपा देने वाली ठंड के बीच हर इंच संघर्ष करना पड़ा, जो उसके परिवार के अनुसार सफाई करते समय कुएं में गिर गया था."

अधिकारी ने कहा, "जैसे ही हमें संदेश मिला, हम लोगों और मशीनरी के साथ मौके पर पहुंचे और पुलिस और स्थानीय लोगों के साथ एक संयुक्त अभियान शुरू किया."

अधिकारी ने कहा, "आठ घंटे से अधिक के भीषण बचाव अभियान के बाद, हम उस व्यक्ति को कुएं से सफलतापूर्वक बाहर निकालने में सफल रहे."

अधिकारी ने कहा, "व्यक्ति को आवश्यक उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है."

इस बीच, परिवार और स्थानीय लोगों ने उस व्यक्ति को कुएं से सुरक्षित बाहर निकालने के प्रयासों के लिए F&ES और पुलिस और स्थानीय लोगों के प्रति अपना आभार व्यक्त किया है.