Jammu Kashmir Assembly Intakhab 2024 : जम्मू कश्मीर में आज विधान सभा चुनाव के नतीजे घोषित किए जायेंगे. जिसको लेकर आज सुबह 8 बजे से ही वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है.
बता दें कि आर्टिकल 370 के हटाए जाने के बाद घाटी में यह पहला विधान सभा चुनाव है. जम्मू कश्मीर की 90 सीटों पर आयोजित चुनाव तीन चरणों में पूरा हुआ. जिसमें, 18 सितंबर को पहले चरण में 61 % मतदान हुआ. 25 सितंबर को दूसरे चरण में तकरीबन 57.3 % लोगों ने वोट किया. तीसरे और आखिरी चरण में सबसे ज्यादा 68.72 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था.
आपको बता दें कि 2024 के असेंबली चुनाव में घाटी में 63.45 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. जिसके बाद, 8 अक्टूबर यानी आज वोटों की गिनती हो जाने पर नतीजे जारी कर दिए जाएंगे...