AIIMS inauguration ceremony: एम्स विजयपुर कन्वेंशन सेंटर में एम्स उदघाटन समारोह का किया गया लाइव प्रसारण

Written By Shivani Thakur Last Updated: Feb 20, 2024, 06:53 PM IST

 सांबा जिला के विजयपुर में अखिल भारतीय आयुर्वेदिक संस्थान (एम्स) का उद्घाटन समारोह, जिसका लाइव प्रसारण एम्स विजयपुर कन्वेंशन सेंटर में किया गया, न केवल विजयपुर के लिए बल्कि पूरे राज्य के लिए एक ऐतिहासिक क्षण था. यह संस्थान, जिसका निर्माण 1661 करोड़ रुपये की लागत से हुआ, भरत के  प्रधानमंत्री मोदी द्वारा उदघाटन कर जनता को समर्पण  कर दिया गया है.

इस समारोह में उपस्थित लोगों में एक अद्वितीय उत्साह और खुशी की लहर थी.  इस कार्यक्रम में  एम्स निर्देशक डॉक्टर शक्ति गुप्ता , एम्स विजयपुर जम्मू   प्रेसिडेंट डॉक्टर यश पॉल गुप्ता , डॉक्टर सुनील कांत मेडीकल सुपरेडेंट एम्स जम्मू , डॉ दिनेश कुमार अध्यन एक्डमिक एम्स जम्मू,  डॉक्टर अन्ना जावेद एम्स जम्मू, उपस्थित रहे. एम्स विजयपुर के निर्देशक डॉक्टर शक्ति गुप्ता ने उद्घाटन के इस ऐतिहासिक पल पर बात करते हुए इसे माइलस्टोन बताया. उन्होंने आगे पीएम को आभार प्रकट करते हुए कहा," हम प्रधानमंत्री का शुक्रियादा करते है आज उन्होंने इसका उदघाटन किया.

उन्होंने बताया कि एम्स विजयपुर में ओपीडी ट्रायल की शुरुआत 1 मार्च को होगी और एम्स की सुविधाओं का आनंद मरीजों को उसी के बाद मिलेगा.

डॉक्टर गुप्ता ने इस संस्थान की महत्ता को बड़ी ही संवेदनशीलता से स्पष्ट किया और कहा कि यह न केवल जम्मू और कश्मीर बल्कि समूचे पड़ोसी राज्यों के लोगों के लिए एक बड़ी सौगात है.

इस समारोह में पूर्व मंत्री चंद्र प्रकाश गंगा ने भी बड़े ही उत्साह से यह संदेश दिया कि एम्स के लिए जो लड़ाई लड़ी गई थी, वह आज जीत के रूप में सामने आया है.

डीडीसी सदस्य शिल्पा दुबे ने भी मोदी सरकार की योजनाओं की सराहना करते हुए कहा कि यह संस्थान एक बड़ा तोहफ़ा है और इससे न केवल जम्मू-कश्मीर बल्कि पड़ोसी राज्यों के लोग भी लाभान्वित होंगे.