Weather Update : जम्मू में मौसम का बदला मिजाज, हल्की बूंदाबांदी से लोगों को मिली राहत...

Written By Vipul Pal Last Updated: May 10, 2024, 03:36 PM IST

Jammu and Kashmir : जम्मू में हुई बूंदाबांदी से शहर के बाशिंदों ने राहत की सांस ली है. दरअसल, बीते कुछ दिनों से शहर के बढ़ते पारे से आम जनता परेशान थी. ऐसे में उन्हें काफी दिक्कतों को सामना भी करना पड़ा. गर्मी का आलम ऐसा कि कई बार शहर का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया. 

हालांकि शुक्रवार को मौसम का मिजाज बदला, और हल्की बूंदाबांदी ने जम्मू का मौसम बिल्कुल ही चेंज कर दिया. हल्की बूंदाबांदी से जहां एक तरफ लोगों को गर्मी से राहत मिली, तो वहीं दूसरी तरफ पारा भी 7 डिग्री नीचे दर्ज किया गया. 

वहीं मौसम विभाग (IMD) की मानें तो 10 से 12 मई के बीच, घाटी के मैदानी इलाकों के साथ-साथ, पहाड़ी इलाकों में भी बारिश और बर्फबारी की उम्मीद जताई है. जिससे घाटी के तापमान में गिरावट की उम्मीद जताई जा रही है.