LG Manoj Sinha on Terrorism: जम्मू कश्मीर के राज्यपाल मनोज सिन्हा (Manoj Sinha) रविवार को एक कार्यक्रम में शामिल हुए. जिसमें उन्होंने अनंतनाग के कोकरनाग इलाके में चल रही मुठभेड़ (Anantnag Terrorist Attack) पर बयान दिया. इस दौरान मनोज सिन्हा का कश्मीर में छिपी आतंकियों पर गुस्सा फूटा. उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अनंतनाग में शहीद हुए हमारे जवानों (Officers Died in Anantnag) की शहादत का बदला हम जरूर लेंगे. वे बोले के कश्मीर में छिपी किसी भी आतंकी को बिल्कुल भी बख्शा नहीं जाएगा.
'लोगों की मांग- आतंक से छुटकारा'
बीते दिन श्रीनगर के SKICC में 'हम सब एक हैं' कार्यक्रम में जनता के समक्ष भाषण देते हुए अनंतनादग मुठभेड़ बर बड़ी बात कही. उन्होंने कहा कि अनंतनाग हमले में शहीद हुए जवानों की शहादत का बदला जरूर लिया जाएगा. वे बोले कि आज जम्मू-कश्मीर के लोग आतंकवाद से छुटकारे की मांग कर रहे हैं. वे बोले कि हमारा प्रशासन राज्य में शांति स्थापित करने के लिए कार्यरत है.
मनोज सिन्हा बोले-
इस कार्यक्रम में LG मनोज सिन्हा बोले कि, "हम जम्मू-कश्मीर में शांति बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं. हम अपने सैनिकों की मौत का बदला लेंगे. इसमें शामिल लोगों को करारा जवाब दिया जाएगा और उन्हें भारी कीमत चुकानी होगी. पूरा देश आज हमारे बहादुर सैनिकों के साथ खड़ा है. मेरे मन में कोई संदेह नहीं है कि जम्मू-कश्मीर के लोग भी आतंकवाद से छुटकारा चाहते हैं."
अनंतनाग ऑपरेशन अभी भी जारी
आपको बता दें, जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग इलाके में छिपे आतंकियों से निपटने के लिए सेना आज छठे दिन भी अपना ऑपरेशन जारी रखे है. भारतीय सेना कोकरनाग के पहाड़ी जंगलों में छिपे इन आतंकियों को घेर कर बैठी है. और जल्द ही इनका सफाया करेगी.