जम्मू PM Rally : 20 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जम्मू दौरा खूब चर्चाओं में हैं. पीएम यहां पर कई परियोजनाओं का उद्घाटन करने के साथ-साथ जम्मू के मौलाना आज़ाद स्टेडियम में एक विशाल रैली का संबोधन भी करेंगे. ऐसे में, जम्मू कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा खुद एमए स्टेडियम का जायज़ा लेने पहुंचे.
इस दौरान, एलजी मनोज सिन्हा के साथ तमाजम प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस के आला अधिकारी भी मौजूद रहे. पीएम के दौरा से पहले एलजी मनोज सिन्हा समेत सभी अफसरों ने पूरे स्टेडियम का मुआयना किया और सारे सुरक्षा इंतज़ाम पुख्ता किए.
आपको बता दें कि 20 फरवरी तक ये स्टेडियम खिलाड़ियों और अन्य विज़िटर्स के लिए बंद किया गया है. 20 फरवरी तक इस स्टेडिय में जाने की इजाज़त किसी को भी नही है. पीएम के दौरे को देखते हुए ये फैसला लिया गया है. और स्टेडियम की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
जम्मू-कश्मीर खेल परिषद के मंडल खेल अधिकारी बलजिंदर सिंह ने बताया कि, प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को देखते हुए खिलाड़ियों के लिए गांधीनगर ग्रीन फिल्ड मैदान और शास्त्री नगर मैदान में वैकल्पिक व्यवस्था की गई है.
यही नहीं, पीएम की रैली को देखते हुए पूरे जम्मू में हाई अलर्ट है. सीमा से लेकर शहर तक, तमाम जगहों पर पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स ने मोर्चा संभाला हुआ है.
जहां तक बात है पीएम की इस रैली की, तो ऐसा बताया जा रहा है कि इस स्टेडियम में पीएम मोदी की रैली में शामिल होने के लिए एक लाख लोग स्टेडियम पहुंचेगे. अपने इस दौरे में पीएम मोदी कई और दूसरी परियोजनाओं का भी शिलान्यास करेंगे.