जम्मू Manoj Sinha : मंगलवार को जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी 76वीं पुण्य तिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर उन्होंने अपने कार्यालय पर गांधी जी की प्रतिमा पर फूल चढ़ाए और 2 मिनट का मौन भी धारण किया. इस बीच जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने भी महात्मा गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की.
साथ ही, अपने सोशल मीडिया पर भी LG मनोज सिन्हा ने महात्मा गांधी की याद में एक पोस्ट शेयर किया. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा कि, महात्मा गांधी का जीवन और विचार मानवता के लिए प्रेरणा का स्थायी स्रोत हैं. उन्होंने लिखा कि, 'राष्ट्रपिता पूज्य महात्मा गांधी को उनकी पुण्य तिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि. उनका जीवन और विचार मानवता के लिए प्रेरणा का स्थायी स्रोत हैं। शहीद दिवस पर उन सभी महान नेताओं को श्रद्धांजलि, जिन्होंने राष्ट्र के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया। उनका दृष्टिकोण हमारे दिलों में हमेशा जीवित रहेगा.'
Humble tributes to Father of the Nation, Pujya Mahatma Gandhi, on his Punyatithi. His life & ideals are abiding source of inspiration for humanity. On Martyrs' Day, homage to all great leaders, who laid their lives for the Nation. Their vision will forever live on in our hearts.
आपको बता दें कि महात्मा गांधी की पुण्यतिथि को शहीद दिवस के रुप में भी मनाया जाता है. ऐसे में कुछ लोगों के मन में इस दिन को लेकर हमेशा असमंजस की स्थिती बनी रहती है. क्योंकि हमारे देश में 2 बार शहीद दिवस मनाया जाता है एक तो महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के मौके पर और दूसरा मार्च के महीने में. लेकिन 2 दिन शहीद दिवस मनाने के पीछे की वजह क्या है ये हम बताते हैं. दरअसल, आजादी मिलने के कुछ महीनों बाद 30 जनवरी 1948 को महात्मा गांधी का निधन हो गया था. महात्मा गांधी पूरे देश में शांति और अहिंसा का प्रचार किया था इसलिए उनकी पुण्यतिथि पर पूरा देश उन्हें याद करता है और इस दिन को शहीद दिवस के रुप में मनाता है. दूसरा, 23 मार्च को पूरा देश शहीद दिवस मनाता है. इस दिन पूरा देश शहीदों की शहादत को सलाम करता है.