LG Manoj Sinha : भारत की सौ अहम शख्सियात की फेहरिस्त में जम्मू-कश्मीर के LG मनोज सिन्हा का नाम...

Written By Vipul Pal Last Updated: Feb 29, 2024, 09:07 PM IST

Jammu and Kashmir : भारत की सौ अहम शख्सियात की फेहरिस्त में एलजी मनोज सिन्हा का नाम लगातार दूसरी बार शामिल है. एक अंग्रेजी अखबार की तरफ से जारी 100 मोस्ट पावरफुल इंडियन की लिस्ट में मनोज सिन्हा को 23वीं पोजीशन पर रखा गया है.  

साल 2023 के मुकाबले एलजी मनोज सिन्हा को 2024 में पांच पायदान का इज़ाफा हुआ है. मनोज सिन्हा जम्मू कश्मीर में बतौर उपराज्यपाल तीन साल से ज्यादा का वक्त गुजार चुके हैं. एलजी मनोज सिन्हा को गवर्नेंस, पब्लिक इंगेजमेंट और सियासी सूझबूझ में महारथ हांसिल है. 

जम्मू कश्मीर में उनकी छवि विकास पुरूष के तौर पर बन चुकी है. जी-20 टूरिज्म ग्रुप की मीटिंग, तरक्कियाती प्रोजेक्ट्स , आर्ट कल्चर के फरोग के हवाले से उनकी कोशिशें उनकी सबसे बड़ी अचीवमेंट मानी जाती है. 

बता दें कि तीन बार लोकसभा सदस्य और एक बार केंद्रीय मंत्री रह चुके मनोज सिन्हा ने छह अगस्त 2020 को एलजी का ओहदा संभाला था.