श्रीनगर: बीते कुछ वक्त से जनता के बीच जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के पद छोड़ने की अफवाहें जोरों पर थीं. लेकिन एलजी ने इन सभी अफवाहों को सिरे से नकार दिया है. LG ने जनता को बता दिया है कि वे अभी कश्मीर के लोगों के लिए बेहतर और टिकाऊ काम किए बगैर अपने पद से नहीं हटेंगे...
मेरे कामों को जनता याद रखेगी
बीते दिनों श्रीनगर में हुई एक मीटिंग के दौरान इन अफवाहों से पर्दा उठाते हुए LG मनोज सिन्हा ने कहा- "कुछ लोग कहते हैं की उपराज्पाल अब जम्मू-कश्मीर छोड़ देंगे। लेकिन मैं उन लोगों को बता दूं कि मैं यहां हमेशा के लिए रहने नहीं आया हूं। मैं जम्मू-कश्मीर को एक मिसाल के साथ छोडूंगा, जिसे याद रखा जाए जाए। मैं निश्चित रूप से शांति, समृद्धि , विकास और आर्थिक स्थिरता की महान यादें छोड़कर जाऊंगा।"
लोकसभा चुनाव लड़ने पर चर्चा
आपको बता दें कि अपनी विकास नीतियों को लेकर हमेशा सुर्खियों में बने रहने वाले LG मनोज सिन्हा ने साल 2020 में UT जम्मू-कश्मीर के LG का पद संभाला था. अगस्त की शुरूआत में मनोज सिन्हा ने जम्मू-कश्मीर के उपराज्पाल के तौर पर अपने 3 साल का कार्यकाल पूरा किया है. ऐसे में साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों को लेकर ये अफवाहें जोरों पर थीं कि LG सिन्हा अपने पद को छोड़ सकते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि कुछ लोगों का मानना है कि सिन्हा गाजीपुर सीट से सांसद पद उम्मीदवार बन सकते हैं.
2019 में हार गए थे चुनाव
दरअसल, एनडीए सरकार में मंत्री रहे मनोज सिन्हा साल 2019 के आम चुनाव में गाजीपुर से अपनी सीट हार गए थे. लेकिन साल 2020 में उनके कामों को ध्यान में रखते हुए उन्हें जम्मू-कश्मीर का उपराज्यपाल नियुक्त किया गया.