जम्मू Manoj Sinha : जम्मू कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने सोमवार को जम्मू सेंट्रल यूनिवर्सिटी में दूसरे एरोसोल विंटर स्कूल 'मंथन 2024' का उद्घाटन किया है. इस उद्घाटन समारोह में एलजी मनोज सिन्हा के अलावा जम्मू सेंट्रल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर संजीव जैन, फॉरेस्ट एडिशनल चीफ सेक्रेटरी धीरज गुप्ता, भारतीय भू-चुंबकत्व संस्थान के डायरेक्टर प्रोफेसर एपी डिमरी, आईआईटी मद्रास के प्रोफेसर सचिन एस गुंथे समेत सांबा उपायुक्त अभिषेक शर्मा और अन्य विशेषज्ञ, विभागाध्यक्ष के साथ संकाय सदस्य और छात्र भी मौजूद थे.
इस कार्यक्रम में अपने संबोधन में, एलजी सिन्हा ने वायु गुणवत्ता अध्ययन के लिए जरुरी उपकरण और विश्लेषणात्मक तकनीकों के साथ-साथ रिमोट सेंसिंग उपकरणों पर व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए जम्मू सेंट्रल यूनिवर्सिटी, सिंधु सेंट्रल यूनिवर्सिटी लद्दाख और भारतीय राष्ट्रीय युवा विज्ञान एकेडमी के संयुक्त प्रयास की सराहना की.
इस मौके पर एलजी सिन्हा ने कहा कि, वायु प्रदूषण लोगों के लिए एक बेहद गंभीर समस्या है. ऐसे में उन्होंने इससे निपटने के लिए सहयोग के साथ अंतर-क्षेत्रीय समन्वय पर बनाए रखने पर ज़ोर दिया. उन्होंने कहा, 'हवा जीवन को कायम रखती है. अब समय आ गया है कि हम स्वच्छ हवा की उपलब्धता बनाए रखें. प्रकृति हमें अतीत के गलत कदमों से उचित सबक सीखने और एक स्वच्छ और हरित ग्रह की दिशा में काम करने की याद दिला रही है.'
यही नहीं, उन्होंने इससे निपटने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यूटी प्रशास के संकल्प का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, 'संतुलित और सतत विकास की वजह से समाज और राष्ट्र समृद्ध हुए हैं. उद्योगों, विज्ञान और प्रौद्योगिकी की कई महत्वपूर्ण उपलब्धियों ने भी अपनी ताकत प्रकृति से पाई है. और अब प्रकृति की रक्षा और संरक्षण का समय आ गया है.'
इसके अलावा, एलजी सिन्हा ने जम्मू-कश्मीर प्रदूषण नियंत्रण समिति और अन्य प्रमुख हितधारकों को राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम के तहत दर्ज प्रगति का आकलन और समीक्षा करने का निर्देश भी दिया है.
बता दें कि, जम्मू सेंट्रल यूनिवर्सिटी के हिमालयन एरोसोल रिसर्च इंस्ट्रुमेंटेशन सेंटर को मजबूत करने के लिए वन, पारिस्थितिकी और पर्यावरण विभाग द्वारा 1.5 करोड़ रुपये आवंटित करने का ऐलान किया गया है. इस दौरान, संकल्प योजना के तहत सांबा जिले में क्षमता निर्माण और कौशल पाठ्यक्रमों के लिए जिला कौशल समिति सांबा और स्कूल ऑफ बिजनेस स्टडीज, जम्मू केंद्रीय विश्वविद्यालय के बीच एक सेवा स्तर समझौता किया गया।