Awards for Players : नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर देश का नाम रौशन करने वाले कश्मीर खिलाड़ियों का सम्मान !

Written By Vipul Pal Last Updated: Mar 13, 2024, 07:57 PM IST

Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर के LG मनोज सिन्हा ने बुधवार को नेशनल और इंटरनेशनल स्तर पर जम्मू कश्मीर का नाम रौशन करने वाले खिलाड़ियों को अवार्ड से नवाज़ा. श्रीनगर में आयोजित इस प्रोग्राम के दौरान एलजी सिन्हा ने साल 2022-23 और 2023-24 में नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर मुल्क के लिए 368 खिलाड़ियों को सम्मानित किया. 

गौरतलब है कि 17 अलग-अलग खेलों में जम्मू कश्मीर और मुल्क का प्रतिनिधित्व करने वाले एथलीट्स के खाते में सरकार की तरफ से कुल 1.35 करोड़ रूपये ट्रास्फर किए गए . 

बता दें, एशियन पैरा गेम्स और नेशनल  स्कूल गेम्स में  बेहतरीन कारकरदगी का मुजाहिरा करने वाले खिलाड़ियों को मुबारकबाद देते हुए एलजी ने उनके बेहतर मुस्तकबिल के नेक ख्वाहिशात का इज़हार किया. एलजी एलजी ने कहा कि कि  स्पोर्ट्स कल्चर को फरोग देने के लिए खेलों के बुनियादी ढांचों को मजबूत करने पर सबसे ज्यादा जोर दिया जा रहा है.  जिसके तहत जम्मू कश्मीर में चार साल के दौरान  702 sports projects मुकम्मल किए गए हैं.

वहीं, इस मौके पर एलजी ने जम्मू में 4.83 करोड़ की लागत से बिछाए गए  सेंथेटिक फुटबॉल टर्फ का इफ्तेताह किया जबकि बंधुरख में सेंथेटिक हॉकी मैदान का संग ए बुनियाद रखा.