Ladakh: लद्दाख के एलजी बीडी मिश्रा ने आज ज़िला अस्पताल कारगिल का दौरा किया और यहां ब्लड डोनेशन कैम्प का इफ़्तेताह किया.
गौरतलब है कि एलजी बीडी मिश्रा कारगिल के 5 दिन के दौरे पर हैं. इसी बीच गुरूवार को उपराज्यपाल बीडी मिश्रा ज़िला अस्पताल पहुंचे. जहां उन्होंने सेहत सहुलियात का जाएज़ा लिया.
इसके अलावा एलजी ने यहां इलाज कराने आए मरीज़ों से बातचीत भी की. इस मौक़े पर एलजी बीडी मिश्रा ने कहा कि काफी वक्त से बंद पड़ी सिटी स्कैन मशीन को जनवरी तक शुरू कर दिया जाएगा साथ ही आने वाले वक्त में यहां ट्रॉमा सेंटर क़ायम किया जाएगा.
आपको बता दें कि एलजी ने कहा कि दूर दराज़ से यहां इलाज कराने आने वाले मरीज़ों के तीमारदारों के लिए हॉस्टल भी बनाया जाएगा.
लद्दाख के एलजी बीडी मिश्रा ने आज ज़िला अस्पताल कारगिल का दौरा किया और यहां ब्लड डोनेशन कैम्प का इफ़्तेताह किया.
गौरतलब है कि एलजी बीडी मिश्रा कारगिल के 5 दिन के दौरे पर हैं. इसी बीच गुरूवार को उपराज्यपाल बीडी मिश्रा ज़िला अस्पताल पहुंचे. जहां उन्होंने सेहत सहुलियात का जाएज़ा लिया.
इसके अलावा एलजी ने यहां इलाज कराने आए मरीज़ों से बातचीत भी की. इस मौक़े पर एलजी बीडी मिश्रा ने कहा कि काफी वक्त से बंद पड़ी सिटी स्कैन मशीन को जनवरी तक शुरू कर दिया जाएगा साथ ही आने वाले वक्त में यहां ट्रॉमा सेंटर क़ायम किया जाएगा.
आपको बता दें कि एलजी ने कहा कि दूर दराज़ से यहां इलाज कराने आने वाले मरीज़ों के तीमारदारों के लिए हॉस्टल भी बनाया जाएगा.