Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर के उधमपुर जिले के गोरडी ब्लॉक के सेर वाला क्षेत्र में घायल अवस्था में एक तेंदुआ मिला. जिसके बाद लोगों में कुछ देर के लिए डर का माहौल बन गया.
बता दें कि इलाके में तेंदुआ मिलने की ख़बर से इलाके में हड़कंप मच गया. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने वाइल्ड लाइफ डिपार्टमेंट को इसकी जानकारी दी.
घायल तेंदुए की खबर मिलने के बाद, वाइलडलाइफ डिपार्टमेंट के कर्मचारी मौके पर पहुंचे. डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने तेंदुए को रेस्क्यू कर अपने कब्जे में लिया.
वहीं, इस मौके पर वाइल्ड लाइफ डिपार्टमेंट के रेंज ऑफिसर राकेश शर्मा ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि यहां एक घायल तेंदुआ पड़ा है. जिस के बाद वह अपनी टीम के साथ मौके पर आए और इसे अपने कब्जे में लिया है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से लोगों का जमावड़ा लगा था, यह घातक हो सकता था. हालांकि, तेंदुए को वक्त रहते रेस्क्यू कर लिया गया है.