Landslide : जम्मू-कश्मीर के रामबन में भूस्खलन; नेशनल हाईवे पर आवाजाही बंद

Written By Shivani Saxena Last Updated: Feb 01, 2024, 12:11 PM IST

जम्मू कश्मीर landslide : जम्‍मू कश्‍मीर के रामबन जिले में लैंड स्लाइ़ड होने की खबर सामने आई है. जानकारी के इस लैंड स्लाइड की वजह से जम्मू-कश्मीर नेशनल हाईवे अवरुद्ध हो गया. उधमपुर के जखैनी चौक में घाटी की ओर जाने वाले वाहनों को रोका गया. जिससे लोगों को काफी मुसीबत उठानी पड़ रही है. 

इस घटना की सूचना मिलते ही नेशनल हाईवे अथॉरिटी और ट्रैफिक विभाग के कर्मचारी फौरन मौके पर पहुंच गए और यातायात को बहाल करने के प्रयास में जुट गए. जानकारी के मुताबिक उधमपुर के जखैनी चौक मे घाटी की ओर जाने वाली गाड़ियों को फिल्हाल रोका गया है. जबकि पटनी टॉप से किश्तवाड़ जाने वाले वाहनों को रवाना किया जा रहा है. 

हालांकि नेशनल हाईवे अथॉरिटी और ट्रैफिक विभाग के कर्मचारी मिलकर हाईवे के पास आवाजाही दुरुस्त करने के काम में लग गए हैं.