जम्मू: अमरनाथ यात्रा में एक बार फिर से विराम लग गया है. जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे 44 पर भीषण लैंडस्लाइड के चलते जम्मू से श्रीनगर के बीच अमरनाथ यात्रा रोक दी गई है. अधिकारियों के मुताबिक रामबन के T2 मारोग में भारी भूस्खलन होने के कारण फैले मलबे से जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पूरी तरह ब्लॉक हो गया है. आधिकारियों ने लोगों को सलाह दी है कि वे ट्रैफिक कंट्रोल यूनिट से बात किए बगैर NH-44 पर यात्रा न करें.
मंगलवार के दिन जम्मू बेस कैंप से अमरनाथ गुफा मंदिर जाने वाले, 451 तीर्थयत्रियों का एक जत्था सुरक्षा बलों की कड़ी सुरक्षा में कश्मीर घाटी की ओर रवाना हुआ.
अब तक का सबसे छोटा जत्था
अधिकारियों के मुताबिक, ये अब तक का सबसे छोटा जत्था था. भगवती नगर बेसकैंप से पहलगाम और बालटाल बेस कैंप के लिए रवाना होने वाला ये 18 वाहनों वाला ये जत्त्था, सुबह 3:30 से 3:45 के बीच रवाना हुआ.
अब तक 4.23 लाख तीर्थयात्रियों ने किये दर्शन
एक जुलाई को शुरू होने वाली, 62 दिनों तक चलने वाली इस सालाना यात्रा में अब तक 4.23 लाख से ज्यादा श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन कर चुके हैं. 31 अगस्त 2023 को ये यात्रा समाप्त हो जाएगी.