Ladakh Foundation Day: लद्दाख केंद्र शासित प्रदेश अपनी स्थापना दिवस के चार साल होने वाले हैं. 31 अक्टूबर को एक बार फिर से लद्दाख अपना स्थापना दिवस मनाने जा रहा है. जिसके तहत एक समारोह का आयोजन किया जाना है, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी मौजूद रहेंगी. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू लद्दाख में अपने दो दिवसीय दौरे पर यहां आएंगी. जिसमें वे भारतीय सेना के जवानों से मुलाकात कर, उनका मनोबल बढ़ाएंगी.
चार साल पहले बने थे जम्मू-कश्मीर और लद्दाख
आपको बात दें कि, चार साल पहले यानि 5 अगस्त, साल 2019 को केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम लागू किया. जिसके तहत साल 2019 की 31 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख दो केंद्र शासित प्रदेशों का निर्माण हुआ.
लेह में स्थापना दिवस
गौरतलब है कि आने वाली 31 अक्टूबर को लद्दाख की स्थापना के चार साल पूरे होने जा रहे हैं. इस अवसर पर राजधानी लेह में एक समारोह का आयोजन किया जाना है. जिसमें देश देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु भी मौजूद रहेंगी. स्थापना समारोह और राष्ट्रपति दौरे को देखते हुए समारोह की तैयारियां तेज़ कर दी गई हैं. वहीं, प्रदेश के उपराज्यपाल ब्रिगेडियर (Retd.) बीडी मिश्रा लेह के तकनीकी हवाई अड्डे पर राष्ट्रपति का स्वागत करेंगे.
जनता है उत्साहित
लद्दाख के स्थापना समारोह के दौरान, देश की राष्ट्रपति लद्दाख की समृद्ध कला और सांस्कृतिक विरासत से भी रूबरू होंगी. ऐसे में लद्दाख के छात्र-छात्राओं सहित यहां की आम जनता काफी भी काफी उत्साहित है.