Ladakh News: कारगिल में मनाया गया एंटी करप्शन डे, भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रशासन ने किया लोगों को जागरूक...

Written By Vipul Pal Last Updated: Dec 09, 2023, 10:20 PM IST

Ladakh: कारगिल में भी आज इंटरनेशनल करप्शन डे मनाया गया. इस मौके पर डिस्ट्रिक्ट विजिलेंस ऑफिस और यूथ एक्शन कमेटी की तरफ से एक बेदारी प्रोग्राम का इनेकाद किया गया. 

आपको बता दें कि इस प्रोग्राम में डिप्टी कमिश्नर श्रीकांत बालासाहिब बतौर चीफ गेस्ट शामिल हुए. शनिवार को बरू में मौजूद कॉन्फ्रेंस हॉल में हुए इस प्रोग्राम में डिप्टी कमिश्नर के अलावा एडिश्नल डिप्टी कमिश्नर, डिप्टी एसपी और बड़ी तादाद में मुख्तलिफ स्कूलों के तलबा तालिबात मौजूद रहे. 

गौरतलब है कि इस मौके पर डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि करप्शन किसी भी समाज के लिए खतरनाक साबित होता है. इस हवाले से उन्होने जिला इन्तेजामिया की तरफ से करप्शन के खात्मे के लिए किए जा रहे उपाय की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सरकारी महकमे में किसी भी तरह की बदउनवानी की शिकायत मिलने पर फौरन मुतल्लका महकमे के सीनियर अफसरान को इसकी जानकारी दें...

कारगिल में भी आज इंटरनेशनल करप्शन डे मनाया गया. इस मौके पर डिस्ट्रिक्ट विजिलेंस ऑफिस और यूथ एक्शन कमेटी की तरफ से एक बेदारी प्रोग्राम का इनेकाद किया गया. 

आपको बता दें कि इस प्रोग्राम में डिप्टी कमिश्नर श्रीकांत बालासाहिब बतौर चीफ गेस्ट शामिल हुए. शनिवार को बरू में मौजूद कॉन्फ्रेंस हॉल में हुए इस प्रोग्राम में डिप्टी कमिश्नर के अलावा एडिश्नल डिप्टी कमिश्नर, डिप्टी एसपी और बड़ी तादाद में मुख्तलिफ स्कूलों के तलबा तालिबात मौजूद रहे. 

गौरतलब है कि इस मौके पर डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि करप्शन किसी भी समाज के लिए खतरनाक साबित होता है. इस हवाले से उन्होने जिला इन्तेजामिया की तरफ से करप्शन के खात्मे के लिए किए जा रहे उपाय की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सरकारी महकमे में किसी भी तरह की बदउनवानी की शिकायत मिलने पर फौरन मुतल्लका महकमे के सीनियर अफसरान को इसकी जानकारी दें...