Jammu and Kashmir News: कुपवाड़ा की महिला ने चार बच्चों को दिया जन्म, कुछ घंटों बाद टूट पड़ा पहाड़, हो गई 3 की मौत...

Written By Last Updated: Oct 24, 2023, 08:28 PM IST

4 Babies At a Time: जम्मू और कश्मीर के कुपवाड़ा में एक महीला ने एक साथ 4 बच्चों को जन्म दिया. हालांकि, जन्म के कुछ घंटों के बाद ही 3 नवजातों की मृत्यु हो गई. वहीं, जीवित बचे नवजात बच्चे की हालत गंभीर है. हालात देखते हुए नवजात को शेरे कश्मीर आयुर्विज्ञान संस्थान के झेलम वैली कॉलेज अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचाया गया है.

वहीं, कुपवाड़ा के चिकित्सा अधीक्षक (CMS) डा. मोहम्मद शफी ने कहा कि किसी महिला द्वारा एक साथ चार बच्चों को जन्म देना बेहद ही कम देखने को मिलता है. ऐसे में कई बार इन बच्चों के जीवित रहने की आशंका भी काफी कम होती है. महिला के प्रसव को लेकर चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि रविवार रात नियंत्रण रेखा (LoC) के करीब केरन सेक्टर की रहने वाली एक गर्भवती महिला प्रसव पीड़ा हुई. जिसके बाद उसके परिजन केरन के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया.

बाद में कुपवाड़ा के जिला अस्पताल पहुंचाया गया

प्राथमिक स्वस्थ्य केंद्र के डॉक्टरों ने तत्काल महिला की जांच की. मामले को गंभीर होता देख, रविवार देर रात, महिला को कुपवाड़ा के जिला अस्पताल भेजा गया.

कुपवाड़ा के अस्पताल में सोमवार तड़के महिला ने एक बेटी और तीन बेटों को जन्म दिया. प्रसव के बाद डॉक्टरों ने पाया कि सभी शिशुओं का वजन सामान्य से कम था.

चौथे नवजात की हालत गंभीर

जन्म के तुरंत बाद ही सभी नवजातों को डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया था. लेकिन, दुर्भाग्यवश कुछ घंटों बाद ही, 4 में से 3 की सांसें थम गई. ऐसे में चौथे नवजात के स्वास्थ्य को देखते हुए उसे श्रीनगर के अस्पताल पहुंचा गया है.