कुलगाम के शारिक यासिर को इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (Indian Street Premier League) में शामिल होने के लिए चुना गया है. बता दें शारिक ISPL में बेंगलुरू की टीम के लिए खेलेंगे. यह टूर्नामेंट मुम्बई में 2 से 9 मार्च तक खेला जाएगा, जिसमें मुम्बई, बेंगलुरू, हैदराबाद, चेन्नई, कोलकाता, और श्रीनगर की टीमें भी शामिल होंगी. लीग में कुल 19 मैच खेले जाएंगे.
इस लीग का मकसद लोकल स्तर पर छिपे टैलेंट को प्रमोट करना है. मीडिया से बात करते हुए शारिक ने कहा "मैंने इसके लिए कड़ी मेहनत की और जिला टूर्नामेंट में पूरे समर्पण के साथ खेला जिसने प्रतिभा खोज के लिए मेरे रास्ते खोल दिए.सचिन तंदुलकर और अन्य क्रिकेटरों ने मेरे कौशल की सराहना की और अंततः आईएसपीएल प्रबंधन ने मुझे बेंगलुरु टीम के लिए चुना. यह मेरे लिए एक सपना था जो सच हो गया क्योंकि आईएसपीएल ने मुझे बेंगलुरु टीम के लिए चुना.