Shah Asrar-ud-din Urs : किश्तवाड़ में मनाया गया हज़रत शाह असरारुद्दीन का सालाना उर्स !

Written By Vipul Pal Last Updated: Nov 11, 2024, 06:19 PM IST

Jammu and Kashmir : किश्तवाड़ में हज़रत शाह असरारुद्दीन रहमतुल्लाह अलैह का सालाना उर्स बेहद अक़ीदतो एहतेराम से मनाया गया. जिसमें जम्मू कश्मीर के अलग-अलग हिस्से से बड़ी तादाद में लोगों ने शिरकत की. 

बता दें कि हज़रत असरारुद्दीन किश्तवाड़ के मशहूर सूफ़ी बुज़ुर्गों में से एक हैं. जिन्हें क़दीम तहज़ीब और आपसाई भाईचारे की अलामत के तौर पर देखा जाता है. हर साल उनका सालाना उर्स बड़ी श्रद्धा के साथ मनाया जाता है. जिसमें हज़ारों की तादाद में लोग शामिल होते हैं. 

सालाना उर्स को लेकर ज़िला इंतज़ामिया और वक़्फ़ बोर्ड की तरफ़ से अक़ीदतमंदों की सहूलत के लिए बेहतर इंतज़ाम किए गए थे. इस बारे में जम्मू कश्मीर वक़्फ़ बोर्ड की चेयरपर्सन डॉ. दरख़्शां अंद्राबी ने ख़ुद यहां पहुंचकर सभी तरह की तैयारियों का जायज़ा लिया...