Breaking News : किश्तवाड़ के डुंगदारू में लोड कैरियर खाई में गिरा, ड्राइवर लापता, बचाव कार्य जारी...

Written By Vipul Pal Last Updated: Feb 03, 2025, 03:07 PM IST

Jammu and Kashmir : किश्तवाड़ जिले के डुंगदारू क्षेत्र में एक लोड कैरियर दुर्घटनाग्रस्त होकर लगभग 300 फीट गहरी खाई में गिर गया. हादसे में ड्राइवर लापता है, जिसके बाद तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया है.

रेड क्रॉस, SDRF और जम्मू-कश्मीर पुलिस (JKP) के जवानों ने लापता ड्राइवर की तलाश और दुर्घटना स्थल की स्थिति का मूल्यांकन करने के लिए एक ज्वाइंट रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया है. 

बचाव दल लगातार घटनास्थल पर पहुंचकर खोजबीन कर रहे हैं, लेकिन चालक का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल सका है. स्थिति को लेकर और जानकारी का इंतजार किया जा रहा है. 

यह हादसा उस समय हुआ जब लोड कैरियर डुंगदारू के रास्ते से गुजर रहा था. हालांकि, अभी तक हादसे की वजह का अभी तक पता नहीं चल सका है. 

स्थानीय प्रशासन और बचाव दल के प्रयास जारी हैं, ताकि चालक को सुरक्षित बचाया जा सके...