जम्मू कश्मीर Winter Games : आज से यानि 21 फरवीर से गुलमर्ग में चौथे खेलो इंडिया विंटर गेम्स का आगाज़ हो गया है. दूसरे राउंड के मुकाबले के लिए खिलाड़ियों और खेल शाइक़ीन गुलमर्ग पहुंच चुके हैं.
बताया जा रहा है कि इस दौरान 20 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के करीब 1000 एथलीट और अधिकारी हिस्सा लेंगे. खेलो इंडिया विंटर गेम्स के इस चौथे संस्करण में खिलाड़ी, स्नोबोर्डिंग, अल्पाइन स्की, नॉर्डिक स्की और स्नो माउंटेनियरिंग में अपनी प्रतिभा का ज़ोरदार प्रदर्शन करेंगे. वहीं, 10 राज्य स्की माउंटेनरिंग प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे.
बता दें कि, विंटर गेम्स का आयोजन पर्यटन विभाग, गुलमर्ग विकास प्राधिकरण के जानिब से खेल विभाग समेत जम्मू-कश्मीर खेल परिषद द्वारा किया जा रहा है. उधर, बारामूला के डीसी मिंगा शेरपा ने सभी एथलिट्स का का इस्तेकबाल किया.
साथ ही, डीसी मिंगा शेरपा सभी खिलाड़ियों और खेल शाइक़ीन से ट्रैफिक नियमों पर अमल करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि, सफर के लिए लो एंटी स्किड चैन लगी 4x4 गाड़ियों का ही इस्तेमाल करें. उन्होंने कहा कि, 'इस वक्त प्रदेश में मौसम काफी खराब है. पहाड़ी इलाकों में लगातार बर्फबारी हो रही है. और गुलमर्ग का रोड काफी संकरा है. जगह-जगह बर्फ हटाने का काम चल रहा है. ऐसे में अगर खिलाड़ी यातायात नियमों का पालन करेंगे तो उन्हें परेशानियों का सामना नही करना पड़ेगा.'
आपको बता दें कि, अबतक खेलो इंडिया विंटर गेम्स के तीन संस्करण आयोजित किए जा चुके हैं. पहला संस्करण साल 2020 में लेह और गुलमर्ग में आयोजित किया गया तो वहीं दूसरे और तीसरे संस्करण का आयोजन गुलमर्ग में हुआ. और अब तीनों संस्करण की सफलता के बाद एक बार फिर जम्मू कश्मीर विंटर गेम्स की मेज़बानी कर रहा है
ऐसे में खेलो इंडिया विंटर गेम्स के इस लेटेस्ट सीज़न को सफल बनाने के लिए राज्य सरकार ने सभी व्यवस्थाएं पूरी की है. ताकि देशभर से आने वाले एथलीटों और विंटर गेम्स लवर के लिए जम्मू कश्मीर बेहतरीन जगह बन जाए.