Katra Protest : रोपवे प्रोजेक्ट के विरोध में चल रहा विरोध प्रदर्शन थमा !

Written By Vipul Pal Last Updated: Nov 25, 2024, 07:34 PM IST

Jammu and Kashmir : जम्मू के कटरा में पिछले 4 दिनों से जारी हड़ताल फ़िलहाल ख़त्म हो गई है. पुलिस प्रशासन और प्रदर्शनकारियों में लंबी बातचीत के बाद यह फ़ैसला हुआ कि लगातार 4 दिनों से जारी हड़ताल को फ़िलहाल रोक दिया जाए. 

इस दौरान प्रशासन ने प्रदर्शन कर रहे लोकल दुकानदारों और पिट्ठूओं को भरोसा दिलाया है कि उनकी मांग पर ग़ौर किया जाएगा. इसको लेकर प्रदर्शनकारियों का कहना है कि अगर 4 से 5 दिनों के अंदर उनकी मांग पूरी नहीं की जाती है तो वो फिर से हड़ताल करने के लिए मजबूर होंगे...

आपको बता दें कि इस हड़ताल और विरोध प्रदर्शन का मक़सद श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (SMVDSB) के उस फ़ैसले का विरोध करना है, जिसके जरिए श्राइन बोर्ड डेवलपमेंट के नाम पर यहां रोपवे बना रही है. 

गौरतलब है, इस मामले में श्राइन बोर्ड का कहना है कि इससे बूढ़े और माज़ूर अक़ीदतमंदों को आसानी होगी लेकिन इस बारे में प्रदर्शनकारियों का यह कहना है इससे इलाके के दुकानदारों और अन्य लोगों की आमदनी और रोजगार पर असर पड़ेगा. जिसके वजह से हज़ारों लोग के बेरोज़गार होने के ख़तरा है. अब यह देखना है कि प्रशासन नाराज़ लोगों को कैसे मनाता है और इस समस्या का हल कैसे निकाला जाता है ?...