Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की है. बासोहली थाना पुलिस ने एक गांव में अफीम की अवैध खेती का पर्दाफाश करते हुए 126 किलो अफीम और 1,700 अफीम के पौधे जब्त किए हैं. इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया है.
पुलिस को यह कामयाबी उस वक्त मिली जब 7 अप्रैल को बसोहली थाने की गश्त कर रही टीम को विश्वसनीय सूत्रों से जानकारी मिली कि पलासी गांव का रहने वाला माखन लाल अपने घर के पीछे खेत में अफीम के पौधे उगा रहा है. बताया गया कि आरोपी इन पौधों को बेचकर मुनाफा कमा रहा था.
इस खबर पर फौरन कार्रवाई करते हुए बसोहली पुलिस ने एसएचओ की अगुवाई में और एसडीपीओ व ईएमआईसी बसोहली की निगरानी में मौके पर छापा मारा. मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने पाया कि माखन लाल ने अपने खेत में बड़े पैमाने पर अफीम के पौधे उगा रखे हैं.
पुलिस ने मौके से 1700 पौधे जब्त किए जिनका वजन तकरीबन 126 किलोग्राम निकला. आरोपी माखन लाल को वहीं से गिरफ्तार कर लिया गया. उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट (नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंसेज एक्ट) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.
पुलिस का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है और आने वाले दिनों में भी ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे. फिलहाल मामले की जांच जारी है और यह पता लगाया जा रहा है कि आरोपी का संबंध किसी बड़े नेटवर्क से तो नहीं है.