Traffic Restores : भदरवाह के पर्यटन स्थल और चत्तरगला पास फिर से खुल गए !

Written By Vipul Pal Last Updated: Jun 15, 2024, 04:17 PM IST

Jammu and Kashmir : पर्यटकों और स्थानीय लोगों को बड़ी राहत देते हुए डोडा जिला प्रशासन ने शनिवार से पर्यटकों के लिए भद्रवाह-पठानकोट और भद्रवाह-चंबा अंतरराज्यीय सड़कों पर यातायात बहाल करने का फैसला लिया है. साथ ही, ऊंचाई वाले मशहूर घास के मैदानों से सभी प्रतिबंध हटा दिए हैं.

बता दें कि बीते दिनों, समुद्र तल से 12,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित चत्तरगला पास पर सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की ज्वाइंट चेक पोस्ट पर आतंकी हमला हुआ था. जिसके बाद, जिले के सभी ऊंचाई वाले पिकनिक स्थलों पर लोगों के जाने पर रोक लगा दी गई थी.

भद्रवाह-पठानकोट हाईवे पर चत्तरगला में मौजूद यह रणनीतिक चेक पोस्ट, डोडा और कठुआ जिलों को अलग करती है. साथ ही यह इस हाईवे का सबसे ऊंचा स्थान (highest point) भी है.

वहीं, BDA के CEO बाल कृष्ण ने केसर टीवी से बात करते हुए कहा कि स्थानीय लोगों और पर्यटकों की आवाजाही पर सभी प्रतिबंध हटा दिए गए हैं. इसके अलावा, उन्होंने कहा कि यहां आने वाले पर्यटक अफवाह फैलाने वालों पर विश्वास न करें. क्योंकि हम सभी ऊंचाई वाले स्थानों पर सभी टूरिस्ट्स की सुरक्षा का आश्वासन देते हैं.

ऐसे में, स्थानीय लोगों और पर्यटकों ने टूरिस्ट डेस्टिनेशन्स पर लगे प्रतिबंध हटाने के लिए प्रशासन को धन्यवाद दिया है. लोगों का कहना है कि वे दुश्मन के नापाक इरादों का शिकार नहीं बनेंगे, जो घाटी में भय का माहौल पैदा करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें सुरक्षा बलों पर पूरा भरोसा है और वे भद्रवाह में सुरक्षित महसूस करते हैं.

इसके अलावा, स्थानीय लोगों ने पर्यटकों से भद्रवाह आने की भी अपील की. उन्होंने कहा कि टूरिस्ट अब पहले की ही तरह यहां आनंद ले सकते हैं...