Breaking News : कठुआ में BSF जवानों से मिलेंगे गृह मंत्री अमित शाह!

Written By Vipul Pal Last Updated: Apr 06, 2025, 07:05 PM IST

Jammu and Kashmir : देश के गृह मंत्री अमित शाह इस वक्त जम्मू-कश्मीर में तीन दिन दौरे पर हैं. दौरे के दूसरे दिन वह आज कठुआ जिले के अंतरराष्ट्रीय सीमा विनय पोस्ट पर पहुंचने वाले हैं.

गृह मंत्री बॉर्डर इलाके में पहुंचकर बीएसएफ (BSF) के जवानों से मुलाकात करेंगे. साथ ही, बॉर्डर सिक्योरिटी के मौजूदा हालात का जायजा लेंगे.

गृह मंत्री के इस दौरे को रणनीतिक और सुरक्षा दृष्टि से बेहद अहम माना जा रहा है. BSF के अफसर उन्हें सीमा पार से हो रही गतिविधियों, सतर्कता उपायों और स्थानीय हालातों की जानकारी देंगे.

इस अहम दौरे के मद्देनज़र पूरे इलाके में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सीमा से सटे इलाकों में हाई अलर्ट घोषित किया गया है. जवानों की तैनाती बढ़ा दी गई है और ड्रोन से निगरानी भी की जा रही है.

बताया जा रहा है कि अमित शाह का यह दौरा सीमा पर रह रहे नागरिकों का मनोबल बढ़ाने और देश की सीमाओं की मजबूती का संदेश देने के लिए किया जा रहा है.

स्थानीय प्रशासन, सेना और BSF अधिकारी गृह मंत्री की अगवानी के लिए तैयार हैं. कुछ ही देर में उनके विनय पोस्ट पहुंचने की उम्मीद है.

गौरतलब है कि इससे पहले भी गृह मंत्री कई बार जम्मू-कश्मीर के बॉर्डर वाले इलाकों का दौरा कर सुरक्षा हालात का जाएजा ले चुके हैं...