Jammu and Kashmir : कठुआ के राजबाग जुथाना इलाके में आज सुबह से सेना और आतंकियों के बीच भीषण मुठभेड़ जारी है. सूत्रों के मुताबिक, अब तक पांच पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, जबकि दो आतंकी के ढेर होने की खबर है. हालांकि, आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हुई है.
सुरक्षाबलों ने की घेराबंदी
सेना, CRPF और SOG के जवान हथियारों के साथ मोर्चे पर डटे हुए हैं. सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को चारों ओर से घेर लिया गया है. नदी नालों और जंगली रास्तों पर खास निगरानी की जा रही है. साथ ही, हर आने-जाने वाले की पहचान पत्र जांची जा रही है. गश्त बढ़ा दी गई है.
आतंकियों की चालबाजी
आतंकी अक्सर नदी नालों और पुराने रास्तों का इस्तेमाल कर बच निकलते हैं. इस बार सेना ने इन रास्तों को ब्लॉक कर दिया है. ऑपरेशन के दौरान ड्रोन और खोजी कुत्तों की मदद ली जा रही है.
हमलों का सिलसिला जारी
कठुआ में यह इस साल का चौथा बड़ा ऑपरेशन है. 2024 के दौरान भी इस इलाके में आतंकियों ने सैन्य वाहनों पर घात लगाकर हमले किए थे, जिसमें कई जवान शहीद हुए थे.
नई अपडेट्स
आपको बता दें कि सेना के ब्रिगेडियर रैंक के अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं. घायल पुलिसकर्मियों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
क्यों है यह इलाका संवेदनशील?
गौरतलब है कि राजबाग जुथाना नियंत्रण रेखा (LoC) से महज 5 किमी दूर है. यहां घने जंगल और पहाड़ियां आतंकियों को छिपने में मदद करते हैं. पिछले कुछ महीनों से इस क्षेत्र में आतंकी घुसपैठ की कोशिशें बढ़ी हैं.
ऑपरेशन क्लीन-अप
वहीं, सेना ने "ऑपरेशन क्लीन-अप" का ऐलान कर दिया है. जम्मू-कश्मीर पुलिस प्रमुख समेत उच्चाधिकारी मौके पर निगरानी कर रहे हैं...