Kathua Train incident : स्टेशन पर उतरे ड्राइवर और बिना ड्राइवर के 84 किलोमीटर दौड़ गई ट्रेन...

Written By Vipul Pal Last Updated: Feb 25, 2024, 07:10 PM IST

Jammu and Kashmir : कठुआ रेलवे स्टेशन पर रविवार सुबह उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब एक मालगाड़ी बिना ड्राइवर के पठानकोट की ओर बढ़ गई. 

इससे पूरे फिरोजपुर मंडल में हड़कंप मच गया. जम्मू तवी लाइन के स्टेशनों पर इमरजेंसी हूटर बजने लगे. हालांकि इस दौरान किसी भी तरीके से जान माल का कोई भी नुकसान नहीं हुआ है लेकिन गौरतलब है की कोई बड़ा हादसा होने से टल गया. 

वहीं, सूत्रों के मुताबकि आज सुबह एक सीमेंट से लदी माल गाड़ी अपने स्टाफ एक्सचेंज के लिए रूकी. लेकिन हैंडब्रेक न लगे होने की वजह से और इंजन चालू होने से मालगाड़ी आगे ढलान से पंजाब की ओर बढ़ गई. 

पंजाब की ओर दौड़ रही इस ट्रैन ने तकरीबन 85 कि.मी. प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ ली. जिसे काफी मेहनत और मसक्कत भरे प्रयासों के बाद रोका गया.