श्रीनगर Snowfall : कुछ दिनों तक कड़ाके की धूप के बाद वादी में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. यहां भारी बारिश और बर्फबारी शुरु हो गई है. इस वजह से यहां जनजीवन प्रभावित होने के साथ एग्ज़ाम्स पर भी इसका प्रभाव देखने को मिला है.
बर्फबारी के चलते कश्मीर यनिवर्सिटी में होने वाले एग्ज़ाम कैंसिल कर दिए गए हैं. केयू के एक अधिकारी ने कहा कि, 19 और 20 फरवरी की परीक्षा स्थगित कर दी गई हैं.'
अधिकारी ने आगे बताया कि, कश्मीर में इस वक्त मौसम बहुत खराब है. मौसम की इसी खराब स्थिति के चलते कश्मीर विश्वविद्यालय की आज यानि 19 और 20 फरवरी 2024 को होने वाली सभी परीक्षाएं कैंसिल कर दी गई हैं.'
उन्होंने कहा कि, कैंसिल एग्ज़ाम की नई तारीखों का ऐलान जल्द ही किया जाएगा.
आपको बता दें कि, कश्मीर में मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट ने 21 फरवरी तक यलो अलर्ट जारी किया है और लोगों को सख्त हिदायत दी गई है कि वो मौसम एडवाइजरी के मुताबिक ही सफर करें.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुबह कश्मीर के गुलमर्ग, गुरेज, जोजिला, बालटाल, सोनमर्ग, उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा, पुंछ जिले में पीर पंजाल रेंज और राजोरी के ऊंचे पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हुई. इसके साथ ही, जम्मू, कठुआ, सांबा, उधमपुर जैसे मैदानी क्षेत्रों में रूक-रूक का बारिश हो रही है. भारी बारिश के चलते कई जगह भूस्खलन भी हुआ जिसकी वजह से कई सड़कें बंद हो गई. 21 फरवरी तक कश्मीर में बर्फबारी का अनुमान है.