Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर में चुनावी रैलियों का दौर जारी है. इसी कड़ी में बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा आज जम्मू दौरे पर पहुंचे. जहां जम्मू एयरपोर्ट पर पहुंचने पर जम्मू कश्मीर यूनिट के बीजेपी के सभी बड़े लीडर्स ने उनका स्वागत किया.
फिर जम्मू में उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पीडीपी, नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. मीडिया से बात करते हुए जे पी नड्डा ने कहा कि पीडीपी और एनसी ने धारा-370 को वापस लेने और जम्मू कश्मीर को स्टेट का दर्जा देने की बात अपने मेनिफेस्टों में शामिल की है. इसे पूरी तरह से झूठा करार देते हुए नड्डा ने कहा कि ये सभी पार्टियां झूठ फैलाने की कोशिश कर रही हैं. जो इनके अधिकार क्षेत्र में नहीं है. ये उसकी गारण्टी अवाम को कैसे दे सकते हैं.
भाजपा अध्यक्ष ने आगे कहा कि जम्मू कश्मीर की अवाम से झूठ बोलकर वो उनका वोट हासिल करना चाहते हैं, लेकिन वे यह नहीं जानते कि अवाम उन्हें अपने वोट का इस्तेमाल कर माकूल जवाब जरूर देगी...