Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर में आज JKSSB कांस्टेबल (टेली कम्युनिकेशन) के 1,67,609 उम्मीदवार एग्ज़ाम दे रहे हैं. जम्मू कश्मीर में तक़रीबन साढ़े 5 लाख उम्मीदवार 4002 जम्मू-कश्मीर पुलिस कांस्टेबल पोस्ट की दौड़ में शामिल हैं.
इस एग्ज़ाम के लिए जम्मू और कश्मीर के 20 ज़िलों में 856 सेंटर्स बनाए गए हैं. 22 दिसंबर को कांस्टेबल (फोटोग्राफर) के पदों के लिए 1,28,663 उम्मीदवार एग्ज़ाम देंगे. बता दें कि इससे पहले 2,62,863 उम्मीदवारों ने 1 दिसंबर को कांस्टेबल (एक्जीक्यूटिव/आर्म्ड/SDRF) पदों के लिए एग्ज़ाम दिया था.
JKSSB के ज़रिए जम्मू कश्मीर पुलिस कांस्टेबल की असामियों के लिए इम्तेहानात पूरे जम्मू कश्मीर में मुबस्सरीन और मेजिस्ट्रेट्स की निगरानी में आयोजित किए जा रहे हैं. बात करें अगर बांदीपोरा ज़िले की तो यहां एग्ज़ाम के लिए 25 सेंटर्स बनाए गए हैं. जहां डिप्टी कमिश्नर मंज़ूर अहमद क़ादरी ने एग्ज़ाम से पहले पहुंचकर इंतज़ामात का जाएज़ा लिया...
वहीं, कुपवाड़ा में भी JKSSB कांस्टेबल (टेली कम्युनिकेशन) एग्ज़ाम के लिए 41 सेंटर्स बनाए गए हैं. एग्ज़ाम से पहले डिप्टी कमिश्नर आयूषी ने सभी अलग-अलग सेंटर्स का दौरा कर इंतज़ामात का जाएज़ा लिया. डिप्टी कमिश्नर ने पुलिस और प्रशासन पर ज़ोर दिया कि वो किसी भी अनुमानित चैलेंज से निपटने के लिए क़रीबी राब्ताकारी में काम करें...