Jammu and Kashmir: जम्मू कश्मीर में बढ़ते सड़क हादसों के बाद ट्रैफिक पुलिस एक्शन मोड में आ चुकी है. प्रदेश के हर कोने में यातायात व्यवस्था को ठीक करने का कार्य किया जा रहा है. घाटी में यातायात को नियमित और सुरक्षति करने के लिए ट्रैफिक पुलिस लगातार एक्शन ले रही है. इसी कड़ी में ट्रैफिक पुलिस ने कठुआ से गुजरने वाले जम्मू नैशनल हाइवे पर देर रात तक वाहनों की चैकिंग की.
कठुआ के ARTO का ये है कहना
ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों ने चैकिंग के दौरान ट्रैफिक के नियमों का उल्लंघन करने वाले तकरीबन 11 डम्परों और ट्रकों की जांच करते हुए उनके चालान काटे गए. शुक्रवार रात ट्रैफिक पुलिस ने कठुआ में किए इन चालानों के जरिए तकरीबन 7 लाख का जुर्माना वसूल किया. वहीं, कठुआ के ARTO जुगल शर्मा ने बताया कि ये सभी चालान ओवरलोड वाहनों के खिलाफ एक स्पेशल प्रोग्राम के तहत जांच के दौरान काटे गए हैं.
ARTO ने बताया कि कठुआ में हाईवे से गुजरने वाले रेत और बजरी से भरे ट्रकों और डंपरो की जांच की गई. जो भी वाहन ओवरलोड पाए गए उनका चालान किया गया. उन्होंने कहा कि कठुआ में ओवरलोड वाहनों और ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.
ARTO जुगल शर्मा ने कहा कि हाईवे से गुजरने वाले वाहनों की जांच की जा रही है. साथ ही वाहन चालकों के कागजातों की भी जांच जारी है. जिन गाड़ियों और चालकों के काग़जात पूरे या पर्याप्त नहीं हैं उनपर कड़ी कार्रवाई की जा रही है.