Terrorist Encounter in Baramulla: जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले (Baramulla Encounter) में आज सुबह भारतीय सेना (Indian Army) और जम्मू-कश्मीर पुलिस (J&K Police) ने दो आतंकियों को ठिकाने लगा दिया. आपको बता दें कि सूत्रों से मिली जानकारी के बाद सेना और पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की. सबसे पहले सुरक्षाबलों की एक ज्वॉइंट टीम (Joint Team) ने उरी के हथलंगा इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया. जिसके बाद सुरक्षा बलों पर आतंकियों ने हमला किया, इसके जवाब में जवानों की काउंटर फायरिंग में एक आतंकी मारा गया.
सुरक्षाबलों का मुह तोड़ जवाब
शनिवार तड़के शुरू हुए इस सर्च अभियान में सुरक्षाबलों (Security forces) ने काफी मशक्कत के बाद दोनों आतंकियों को घर लिया. जिसके बाद आतंकियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू की. भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर की संयुक्त टीम ने भी अपनी गोलियों (Counter Firing) से इसका मुह तोड़ जवाब दिया.
दोनों आतंकी ढेर
वहीं, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जानकारी दी कि आज सुबह भारतीय सेना और बारामूला पुलिस ने उरी के हथलंगा (Hathlanga Region of URI) इलाके में एक ज्वॉइंट सर्च ऑपरेशन शुरू किया. जिसमें सुरक्षाबलों की आतंकियों के साथ मुठभेड़ शुरू हो गई. पुलिस के मुतबिक, जैसे ही सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेरा, अतंकियों ने सुरक्षा बलों पर हमला शुरू कर दिया. इस मुठभेड़ में सेना ने सबसे पहले एक आतंकी को ढेर किया. उसके कुछ वक्त बाद दूसरे आतंकी को भी अपनी जान से हाथ धोना पड़ गया. दोनों ही आतंकियों को ढेर (Two Terrorist Died in Army Encounter) किया जा चुका है.
अनंतनाग हमले में तीन अधिकारी शहीद
इसके अलावा सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, अनंतनाग (Anantnag Encounter) में जारी भारतीय सेना का सर्च ऑपरेशन अपने अंतिम चरण में है. जल्द ही इन आतंकियों को भी ढेर कर दिया जाएगा. सूत्रों के अनुसार, आज यहां सेना की तरफ से बमबारी (Bomb Attack) भी की जा सकती है. आपको बता दें कि, अनंतनाग के जंगलों में छिपे आतंकियों में एक लश्कर कमांडर (LeT Commander) उजैर खान और एक दूसरा पाकिस्तानी आतंकी है. इन दोनों ही आतंकवादियों ने बुधवार को भारतीय सेना के कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धोनैक और जम्मू-कश्मीर पुलिस के DSP हुमायूं भट पर छिपकर हमला किया था. जिसमें इन तीनों ही अधिकारियों की जान चली गई और वे शहीद हो गए.