J&K Police: "टू बी ए रोड सेफ्टी हीरो" के तहत पुलवामा में मनाया जा रहा है राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह...

Written By Vipul Pal Last Updated: Jan 15, 2024, 04:33 PM IST

Jammu and Kashmir: पुलवामा के मोटर व्हीकल डिपार्टमेंट ने सोमवार को एक रैली का आयोजन किया. गौरतलब है कि सड़क सुरक्षा अभियान के तहल लोगों को जागरूक करने के लिए पुलवामा के उपायुक्त ने डिप्टी कमिश्नर ऑफिस परिसर से इस रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.  डीसी ऑफिस से शुरू होने वाली ये रैली मुख्य शहर पुलवामा का दौरा करेगी और पुलवामा के ड्रुसो में मौजूद न्यू बस स्टैंड पर पहुंचकर खत्म हुई.

आपको बता दें, राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2024 की पूर्व संध्या पर रैली के आयोजन का मुख्य उद्देश्य आम जनता में यातायात नियमों (traffic rules) के प्रति जागरूकता फैलाना है.

ऐसे में, 15 जनवरी से 14 फरवरी तक सड़क सुरक्षा माह 2024 के दौरान पुलवामा के ARTO बशारत महमूद की देखरेख में मोटर वाहन विभाग पुलवामा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में ड्राइवरों के लिए विशेष शिविर, मुफ्त चिकित्सा शिविर आयोजित करेगा और लोगों के बीच यातायात नियमों और वाहन चालकों के लिए अन्य आवश्यक जानकारी के बारे मेंजागरूकता फैलाएगा.

वहीं, इस उद्घाटन समारोह के दौरान पुलवामा के डिप्टी कमिश्नर और पुलवामा के SSP द्वारा बाइक सवारों को हेलमेट भी वितरित किए गए और उनसे बाइक चलाते समय हमेशा इसका उपयोग करने का अनुरोध किया गया.

इस दौरान, डिप्टी कमिश्नर, डॉ. बशारत कयूम ने कहा कि जिला प्रशासन और मोटर वाहन विभाग लोगों को यातायात नियमों और वाहन चलाते समय पालन की जाने वाली सभी आवश्यक बातों के बारे में जागरूक करने के लिए काफी मेहनत कर रहा है. उन्होंने जिला पुलवामा के लोगों से भी अपील की कि वे अपने वाहन गलत पार्किंग और सड़क किनारे न पार्क करें क्योंकि इससे इलाके में हमेशा ट्रैफिक जाम रहता है. उन्होंने लोगों से वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करने की भी अपील की.