Jammu and Kashmir News: जम्मू कश्मीर में पुंछ जिले की पुलिस ने 9 साल पुराने केस को सुलझा लिया है. मेंढर पुलिस ने एक 9 साल से फरार आरोपी को दबोचा है. पकड़ा गया शख्स एक बड़े मामले में मुख्य आरोपी है. ये आरोपी पिछले 9 सालों से पुलिस को चकमा देकर फरार था. वहीं, मेंढर के पुलिस SHO ने आरोपी को पकड़ने के लिए एक स्पेशल टीम गठित की. जिसने आरोपी को गिरफ्तार किया.
कोर्ट ने जारी किया था वारंट
पुलिस के मुताबिक, राजौरी की देवक तहसील सुंदरबनी से ताल्लुक रखने वाला आरोपी- मुहम्मद शौकत के खिलाफ मेंढर पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज है. आरोपी पर धारा 341, 336, 147 के तहत एक मामला दर्ज है. वहीं, मेंढर न्यायालयन ने आरोपी के खिलाफ CRPC की धारा 299 के तहत गिरफ्तारी का वारंट जारी किया था. लेकिन, मुहम्मद शौकत अब तक पुलिस को चकमा देते हुए फरार था. ये बीते 9 सालों तक पुलिस की गिरफ्तारी से बचता रहा.
9 सालों तक पुलिस ने की कोशिश
आपको बता दें कि, मेंढर पुलिस ने मुहम्मद शौकत को पकड़ने के लिए कई बार जाल बिछाए लेकिन वे आरोपी को पकड़ न सके. हर बार आरोपी ने पुलिस को चकमा दिया और फरार हो गया.
पुलिस ने बनाई नई योजना
9 साल से फरार आरोपी मुहम्मद शौकत को पकड़ने के लिए पुंछ के SSP विनय शर्मा ने DSP मेंढर और SHO मेंढर को एक नई रणनीति तैयार करने के निर्देश दिए. जिसके बाद पुलिस ने एक स्पेशल टीम का गठन किया. इस टीम ने आरोपी को दबोचने के लिए अपने सूत्रों से संपर्क साधा. पुलिस ने अपने इस नेटवर्क के जरिए पूरे इलाके में निगरानी की. बाद में पुलिस ने एक औचक छापेमारी कर मुहम्मद शौकत को दबोच लिया. आरोपी को मेंढर न्यायलय में पेश किया जा चुका है. मामले की जांच जारी है...